उरई। बारहवां आदर्श पं. दीनदयाल उपाध्याय सामूहिक विवाह कार्यक्रम एसआर डिग्री कॉलेज में प्रतापगढ़ के सांसद हरवंश सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं जालौन सांसद भानु प्रताप वर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ जिसमें 46 जोड़ों के विवाह कराए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री हरिओम उपाध्याय ने की। पं. दीनदयाल उपाध्याय सामूहिक शादी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश कुमार शर्मा को सम्मिलित होना था लेकिन अचानक उनका कार्यक्रम निरस्त हो गया। उनकी जगह प्रतापगगढ़ सांसद हरवंश सिंह ने मौजूद रहकर वर वधुुओं को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्य करने से गरीबों के घर बसते हैं और पुण्य प्राप्त होता है। साथ ही फिजूलखर्ची पर भी रोक लगती है। सर्वजातीय सामूहिक विवाह से समाज की एकजुटता प्रतीत होती है। विशिष्ट अतिथि सांसद भानुप्रताप वर्मा ने नवयुगलों को मंगलमय जीवन का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के आयोजक भारतीय गोस्वाी संघघ के प्रदेशाध्यक्ष गणेश दत्त गिरि रहे। इस दौरान नगर पालिकाध्यक्ष अनिल बहुगुणा, इंद्रराज गुर्जर, अनीता वर्मा, अनिल याज्ञिक, बादाम कुशवाहाा, बृजेंद्र सिंह जूदेव, अरुण सिंह सेंगर, रविंद्र उपाध्याय, सुमन वर्मा आदि मौजूद रहे। लेकिन अचानक उनका कार्यक्रम निरस्त हो गया। उनकी जगह प्रतापगगढ़ सांसद हरवंश सिंह ने मौजूद रहकर वर वधुुओं को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के सामाजिक कार्य करने से गरीबों के घर बसते हैं और पुण्य प्राप्त होता है। साथ ही फिजूलखर्ची पर भी रोक लगती है। सर्वजातीय सामूहिक विवाह से समाज की एकजुटता प्रतीत होती है।
सामूहिक विवाह महायज्ञ में 46 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ
Loading...