नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी की फायरब्रांड नेता और सांसद साध्वी प्राची ने राम मंदिर निर्माण को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। साध्वी प्राची ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में भारतीय संत समिति को संबोधित करते हुए कहा कि राम जी का मंदिर धूमधाम से बनेगा। उन्होंने आगे ये भी कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास 6 दिसंबर को ही होगा। साध्वी प्राची ने कहा कि अयोध्या के अन्दर हिंदुस्तान के हिंदुओं को बुलाओ और राम मंदिर की घोषणा करो। साध्वी प्राची ने आगे कहा कि हिंदुओं को इसके लिए किसी की जरुरत नहीं है, राम मंदिर बन जाएगा।
साध्वी प्राची: अयोध्या में हिंदुओं को बुलाओ, 6 दिसंबर को होगा राम मंदिर का शिलान्यास
Loading...