ब्रेकिंग:

साथी अफसर का Whatsapp हैक कर साइबर ठगों ने की 1.80 लाख की ठगी, एसएसपी ने दिए जांच कर कार्रवाई के निर्देश

देहरादून: साथी अफसर का व्हाट्सएप हैक कर साइबर ठगों ने ओएनजीसी के एक अफसर से एक लाख 80 हजार रुपये ठग लिए। ठगों ने ओएनजीसी अफसर को उनके साथी के व्हाट्सएप से मेसेज भेज रिश्तेदार की बीमारी का बहाना बनाकर पैसे मांगे थे। एसएसपी ने इस मामले में एसओजी प्रभारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ओएनजीसी में आरएंडडी के महाप्रबंधक (रसायन) विशेषनाथ पुष्कर और उनके दोस्त आशीष शर्मा ने सोमवार को एसएसपी अरुण मोहन जोशी से मिलकर मामले की जानकारी दी। पुष्कर ने बताया कि वे पांच से 10 सितंबर के बीच अहमदाबाद में थे। इसी बीच सात सितंबर को उनके व्हाट्सएप पर दोस्त विनोद डिमरी के मोबाइल नंबर से मेसेज आया कि मैँ सेन फ्रांसिस्को यूएसए के एयरपोर्ट पर हूं। पत्नी की बहन को हार्ट प्राॅबल्म होने के कारण हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऑपरेशन के लिए वो अपने अकाउंट से रकम ट्रांसफर नहीं कर पा रहा है।

महाप्रबंधक ने बताया कि अहमदाबाद ओएनजीसी में विनोद डिमरी उनके साथ रहा है। बिना देर किए दूसरे दोस्त आशीष शर्मा की मदद से डिमरी के बताए खाते में एक लाख रुपये ट्रांसफर करा दिए। इसके बाद विनोद डिमरी के व्हाट्सएप से फिर 50 हजार और 30 हजार रुपये मांगे गए। इस बार भतीजे विजय पुष्कर के माध्यम से यह रकम ट्रांसफर कराई गई। रकम स्थानांतरित करने के कई दिन बाद ऑपरेशन के बारे में जानकारी लेने को विनोद डिमरी से फोन पर संपर्क किया तो वो बंद मिला। 18 सितंबर को अहमदाबाद निवासी एक अन्य दोस्त आरबी राम और शंकर सिंह की मदद से विनोद डिमरी से बात की तो इस धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। डिमरी का कहना था कि न तो वह अहमदाबाद से बाहर गए और न ही किसी तरह की रकम मांगी। हैदराबाद में तो उनकी कोई रिश्तेदारी भी नहीं है। कप्तान ने पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com