ब्रेकिंग:

साढ़े आठ सौ रुपये के विवाद को लेकर युवक की गई जान, आरोपी गिरफ्तार

देहरादून : महज साढ़े आठ सौ रुपये के विवाद को लेकर एक युवक ने कुल्हाड़ी और पाठल से दूसरे युवक की हत्या कर दी। मृतक के चचेरे भाई सोबन सिंह की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और पाठल बरामद कर लिए हैं। सोमवार देर शाम केलाखेड़ा थाना कार्यालय पर एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने खड़क सिंह हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि रविवार सुबह करीब नौ बजे हरसान अस्कोट निवासी खड़क सिंह (35), ललित मोहन पंत और दारा सिंह गांव स्थित मोहन सिंह बिष्ट की परचून की बंद दुकान के आगे फर्श पर बैठे थे। दारा ने ललित मोहन पंत की जेब से 850 रुपये निकाल लिए। खड़क सिंह ने इसका विरोध करते हुए दारा से रुपये लौटाने को कहा। गहमागहमी के बाद ललित और दारा चले गए। खड़क सिंह दुकान के आगे फर्श पर लेट गया। कुछ देर बाद दारा वापस आया और लेटे हुए खड़क सिंह पर कुल्हाड़ी और पाठल से हमला कर फरार हो गया। चीखपुकार की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने खून से लथपथ खड़क सिंह को सीएचसी पहुंचाया। यहां डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन घायल खड़क सिंह को बरेली के निजी अस्पताल ले गए जहां रविवार देर रात इलाज के दौरान खड़क सिंह की मौत हो गई। मृतक की अविवाहित था। मृतक की तीन बहनें और एक भाई किशन है। किशन सेना में हैं।

एसएसपी बताया कि मृतक के चचेरे भाई सोबन सिंह की तहरीर पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। हत्यारोपी दारा सिंह को बाजपुर के हल्द्वानी बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया। प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी डॉ. जगदीश चंद, सीओ कमला बिष्ट मौजूद रहे। टीम में एसओ ओमप्रकाश, एसआई संजीत कुमार, तोरण सिंह, चंदन सिंह शामिल हैं। बेरिया दौलत पुलिस चौकी इंचार्ज संजीत कुमार ने बताया कि हत्यारोपी दारा सिंह ने खड़क सिंह पर हमले के दौरान वहां से गुजर रही कार पर भी कुल्हाड़ी मारकर हमला किया। पड़ोसी महिला भानो देवी के बाहर आकर देखने पर उसके घर में जाकर भी तोड़फोड़ की। हालांकि कार चालक गुरबख्स सिंह ओर भानो देवी की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है।

Loading...

Check Also

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 5,000 से अधिक शैक्षणिक पद ख़ाली : केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने गुरुवार (28 नवंबर) को राज्यसभा में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com