सागर: चुनावी सभा को संबोधित करने पीएम मोदी सागर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाने साधे और एमपी की कमलनाथ सरकार पर हमला बोला। धन मोह और पुत्र मोह में फंसे मध्य प्रदेश के नेताओं को सागर झील के लाखा बंजारा जी के त्याग से जरूर सीखना चाहिए। एमपी में डकैत सक्रिय हैं। यही कांग्रेस का कुशासन है। जिसने पूरी दुनिया में भारत को बदनाम किया है। पाकिस्तान भी कांग्रेस की मजबूर सरकार को समझ गया था। यही कारण था कि पाकिस्तान मे भारत में बम धमाके किए।देश के साथ कांग्रेस की आपराधिक लापरवाही का ही परिणाम है ।
जो काम आजादी के बाद, 25 साल में पूरे हो जाने चाहिए थे, उसके लिए अब हमें 21वीं सदी में पूरी शक्ति लगानी पड़ रही है। हमारी माताओं और बहनों को साफ-सुथरी जिंदगी और स्वच्छता मिलनी चाहिए थी या नहीं? हर भारतीय के पास अपना बैंक खाता होना चाहिए था या नहीं? हर भारतीय की रसोई, धुए से मुक्त होनी चाहिए थी या नहीं हर गरीब के पास शौचालय की सुविधा हो। हर घर में बिजली हो, हर घर की रसोई में गैस सिलेंडर हो। हर गरीब के पास आयुष्मान भारत का कार्ड हो।
हर गांव सड़क से जुड़ा हो ऐसी तमाम सुविधाओं के लिए हम दिन रात एक कर रहे हैं। कांग्रेस और उसके साथियों ने जो- जो काम समय पर नहीं किया। उसे पूरा करने में देश की जो ऊर्जा, पैसा और संसाधन लग रहे हैं उसके गुनहगार सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस वाले हैं। एक प्राइम मिनिस्टर इन वेटिंग के समझदार होने के इंतजार में कांग्रेस ने 10 साल तक एक एक्टिंग प्राइम मिनिस्टर बनाए रखा। क्रिकेट में दिन का खेल पूरा होने के समय कोई आउट होता है तो आखिरी नंबर के खिलाड़ी को नाइट वॉचमैन बनाकर भेजते हैं।