दिल्ली: दिल्ली आबकारी विभाग ने बुधवार रात शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी. यह बरामदगी साउथ एक्स से की गई. कर चोरी में एक्साइज विभान ने यह कार्रवाई की क्योंकि शराब की सभी बोतलें ‘नॉन ड्यूटी पेड लिक्विड’ के अंतर्गत पाई गईं. बुधवार डेढ़ बजे रात तक छापेमारी जारी रही. घटना साउथ एक्स के कोड बार की है. शराब की तस्करी करने वालों को एक्साइज विभाग ने कोड बार की लिफ्ट में दबोचा. कार्रवाई करने पहुंची एक्साइज विभाग की टीम को बार के गेट मैनेजर और मालिक साहिल ने रोकने की कोशिश की और उनके साथ हाथापाई भी की गई. एक्साइज विभाग आगे कोई कार्रवाई न कर सके, इसके लिए बार के अंदर बाहर दो घंटे तक बिजली गुल रखी गई. बार के कई स्टाफ ने शराब की खेप छुपाने की काफी कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद टीम ने छापेमारी कर शराब की बरामदगी की और स्वाइप मशीन, सेल्स रजिस्टर और अन्य जरूरी दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिया. बरामदगी में हुक्का भी पाया गया. एक्साइज विभाग की कार्रवाई में व्हाइट राइनो बीयर (एक्सपोर्ट ओनली), जैक डेनियल, डोम शैंपेन जैसी बोतलें बरामद की गईं. इससे पहले 7 जून को द्वारका जिले के बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस ने देर रात 14 किलोमीटर पीछा करके एक लग्जरी करोला गाड़ी को इंटरसेप्ट किया.
जब उसकी तलाशी ली तो उसमें से 34 पेटी अवैध शराब बरामद की गई. द्वारका के एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि पुलिस टीम ने इस मामले में धीरज नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया, जो दिल्ली के मोहन गार्डन का रहने वाला है. इस गाड़ी से पुलिस टीम ने कुल 34 पेटी शराब बरामद की, जिनमें से 8 पेटी व्हिस्की की थी. कॉन्स्टेबल अनिल और कॉन्स्टेबल जसवंत की टीम को कुछ शक हुआ तो उन्होंने पीछा किया. लगभग 14 किलोमीटर तक पीछा करके सूरखपुर रोड पर जाकर इस गाड़ी को रोक लिया. जब इसकी तलाशी हुई तो इसमें से शराब की पेटियां मिलीं.