अशाेक यादव, लखनऊ। साइबर जागरूकता अभियान पर आरबीआई की ओर से साइबर जागरूकता और साइबर सुरक्षा माह कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमें एससीपी साइबर क्राइम विवेक रंजन ने विशेष अतिथि थे।
एसीपी विवेक रंजन राय ने वहां उपस्थ्ति लोगों को साइबर क्राइम, साइबर सिक्योरिटी के संबध में सुझाव दिए। उन्होंने जाब फ्राड, यूपीआई फ्राड, हनी ट्र्रैप, फिशिंग, बिशिंग और सोशल मीडिया आदि पर क्या करना है,क्या नहीं करना है। इन पहलुओं पर बातचीत की।
कार्यशाला में उपस्थित आरबीआई के अधिकारियों, कर्मचारियों से बैंकिंग क्षेत्र में हो रहे अपराध पर चर्चा करते हुए कहा कि बैंक अपराध को रोकने के लिए क्या नियम, मानक संचालन प्रक्रिया जारी करनी चाहिए ताकि अपराध रोका जा सके।