अशाेक यादव, लखनऊ। देश में तेल की बढ़ती कीमतों, कृषि कानून, बेरोजगारी और अन्य कई मुद्दों पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज केंद्र और यूपी सरकार के खिलाफ साइकिल यात्रा निकाल रहे हैं। उन्होंने लखनऊ में सपा हेडक्वार्टर से अपनी साइकिल यात्रा की शुरूआत की और जनेश्वर पार्क की तरफ बढ़े। इस साइकिल यात्रा की कमान खुद अखिलेश संभाल रहे हैं।
अखिलेश यादव ने साइकिल यात्रा शुरू होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि हम यूपी को नई दिशा देना चाहते हैं। साथ ही आज हम उनको भी याद करते हैं जिन्होंने कोरोना से अपनी जान गंवा दी।
यह सरकार की बड़ी विफलता थी। सरकार हर चीज में नाकाम रही वह जनता को ऑक्सीजन भी उपलब्ध न करा सकी। आज ऐसी स्थिति ऐसी है कि भाजपा के पास प्रत्याशी कम पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी की काम करने की संस्कृति नहीं रही है। सपा के काम का उद्घाटन नाम बदलकर किया जा रहा है। उन्हीं का फीता काट रहे और अपराधियों का स्वागत कर रहे हैं।