जबलपुर : जबलपुर में बेहतर कनेक्टिविटी के लिये लगातार प्रयासरत सांसद राकेश सिंह के अथक प्रयासों से डुमना एयरपोर्ट के आधुनिक स्वरूप में विस्तार हेतु स्वीकृत कार्य शीघ्र प्रारंभ होंगे इन कार्यों के लिये कार्यादेश जारी कर दिये गये हैं यह जानकारी नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने सांसद सिंह को दी। जबलपुर के विकास को गति देने यह आवश्यक था कि जबलपुर एयरपोर्ट एक बड़े एवं आधुनिक एयरपोर्ट के रूप में उभरकर सामने आये और इसके विस्तार हेतु सांसद सिंह के प्रयासों से राशि स्वीकृत हुई थी जिसमें से 122 करोड़ के कार्यों के कार्यादेश जारी कर दिये गये हैं जिसमें ए-320 क्षमता वाली वायुयान जबलपुर से संचालित होने के लिये आवश्यक कार्यों को प्रारंभ किया जायेगा।गौरतलब है कि देश के हवाई नक्शे में जबलपुर ने तेजी के साथ अपना स्थान बनाया है और सांसद सिंह के प्रयासों के फलस्वरूप जबलपुर देश के लगभग सभी प्रमुख शहरों जिनमें दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बैंगलोर एवं कोलकाता से नियमित हवाई सेवा से जुड़ गया है किंतु वर्तमान में एयरपोर्ट के छोटा होने के कारण एटीआर से ज्यादा बड़ा विमान उतारने की क्षमता जबलपुर एयरपोर्ट में नहीं है इस हेतु भी सांसद राकेश सिंह द्वारा अत्याधुनिक विमानतल एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के हेतु प्रयास किया गया और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के तत्कालीन अध्यक्ष व्ही.पी.अग्रवाल को जबलपुर आमंत्रित कर एयरपोर्ट विस्तार को लेकर चर्चा की थी और संयुक्त निरीक्षण के पश्चात एयरपोर्ट के विकास की रूपरेखा बनाई गई थी और केन्द्र में एनडीए की सरकार बनने के पश्चात जबलपुर एयरपोर्ट के विस्तार हेतु 423 करोड़ रूपये की राशि भी केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत की गई थी। इसके पश्चात लगातार प्रयासों के फलस्वरूप भूमि अधिग्रहण के लिये भी सांसद सिंह ने प्रदेश सरकार से औपचारिकताआंे को पूरा कराया था।
एयरपोर्ट विस्तार हेतु पिछले दिनों सांसद सिंह ने विमानन राज्यमंत्री जयंत सिंन्हा एवं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष गुरूप्रसाद महापात्रा से कार्य प्रारंभ किये जाने को लेकर चर्चा की थी और निर्माण कार्यों की समयसीमा की जानकारी मांगी थी जिस पर भाविप्रा के अध्यक्ष महापात्रा ने समयसीमा का अंतिम ड्राफ्ट सांसद सिंह को सौंपा था।
एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों के प्रारंभ होने के लिये कार्यादेश जारी कर दिये गये हैं जिसकी जानकारी विमानन राज्यमंत्री सिंन्हा ने सांसद राकेश सिंह को देते हुए बताया कि रनवे विस्तार, नया एप्रिन निर्माण, टैक्सीट्रैक एवं आइसोलेशन वे इत्यादि कार्यों के कार्यादेश जारी कर दिये गये हैं और शीघ्र ही यह निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेंगे। इसके साथ ही टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी टाॅवर, फायर स्टेशन, एवं अन्य निर्माण कार्य की आवश्यक औपचारिकतायें पूरी होते ही उनके कार्यादेश भी जारी कर दिये जायेगे ।
सांसद राकेश सिंह ने कहा है कि एयरपोर्ट के विस्तार एवं अत्याधुनिक स्वरूप के लिये जहां सभी औपचारिकतायें पूर्ण कर दी गई हैं और लगभग 122 करोड़ की राशि के कार्यादेश भी जारी हो चुके हैं अतः शीघ्र ही जबलपुर एयरपोर्ट के विस्तार हेतु निर्माण कार्य प्रारंभ होंगे और आने वाले समय में एयरपोर्ट पर ए-320 जैसी बड़ी क्षमता वाले वायुयान भी संचालित होंगे।