राहुल यादव, लखनऊ : कोरोना वायरस की वैश्विक लड़ाई में, सरकार की मुहिम में अपनी सार्थक भूमिका को निभाते हुए सहारा हॉस्पिटल ने कई लाभार्थियों को निःशुल्क टीकाकरण कर लाभान्वित किया। इस मुहिम में जनता के सहयोग से कोरोना वायरस के खिलाफ मजबूती देने में जिस उत्साह से हमारे देश के डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने काम किया है, वह अभूतपूर्व है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के सम्मानित मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के आह्वान पर कोरोना महामारी से निपटने के लिए महत्वपूर्ण एवं सशक्त कदम उठाए गए हैं। सरकार के लक्ष्य “मुफ्त टीका लगवाएं, कोरोना को हराएं” को पूरा करने की ओर सहारा हॉस्पिटल अपनी भूमिका निरंतर निभाता रहा है। सरकार की इस मुहिम में सहारा हॉस्पिटल की ओर से सभी लोगो से अपील की गयी है कि न घबराएं न हिचकिचाएं, कोरोना के लक्षण दिखने पर टेस्ट जरूर कराएं। 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों, जो व्यक्ति वैक्सीन लेने योग्य हैं, उन सभी को टीका अविलम्ब लगवाना चाहिए एवं सबके प्रयासों से प्रदेश एवं विश्व को कोरोना महामारी से मुक्त करने में प्रतिभाग करना चाहिए।
इस अभियान में सहारा हॉस्पिटल कमर कस कर के देश को कोरोना मुक्त कराने के अभियान में सार्थक प्रयासों के लिए तत्पर है।
सहारा हॉस्पिटल की ओर से सरकार के सौजन्य से निःशुल्क टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है। सहारा हॉस्पिटल की ओर से कहा जा रहा है कि अधिक से अधिक लोग इस अवसर का लाभ उठाएं।
उल्लेखनीय है कि सहारा हॉस्पिटल ने सदैव से ही सबके स्वास्थ्य की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है और इसी क्रम में उनके द्वारा प्रदत्त सहारा हॉस्पिटल में कोरोना वायरस के इलाज से वैक्सीनेशन तक के सफर में जनमानस को हर संभव तरीके से देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी व महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर सभी को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की जा रही है। सहारा हॉस्पिटल 24 घंटे निरंतर अपनी सेवाएं देने को तत्पर है। निःशुल्क टीकाकरण अभियान में सहारा हॉस्पिटल निरंतर सेवाएं देकर सरकार के सौजन्य से लोगों को लाभान्वित कर रहा है।