नई दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और सलामी विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ‘आईपीएल’ टीम किंग्स इलेवन पंजाब का साथ अपना नाता तौड़ दिया है। पिछले तीन साल से टीम के मेंटोर की भूमिका निभा रहे सहवाग ने शनिवार को ट्वीट करके इसकी घोषणा की । सहवाग ने ट्वीट किया, ‘सभी अच्छी चीजों का अंत होना चाहिए और किंग्स इलेवन पंजाब में दो सत्र में बतौर खिलाड़ी और तीन सत्र में बतौर मेंटर मैंने काफी अच्छा समय बिताया।सहवाग ने तोड़ा किंग्स इलेवन पंजाब से नाता, ट्वीट कर बोले- सभी अच्छी चीजों का अंत होना चाहिए और पंजाब से मेरा जुड़ाव समाप्त हो गयाकिंग्स इलेवन पंजाब से मेरा जुड़ाव समाप्त हो गया है और मैं इसके लिए टीम का शुक्रगुजार हूं और टीम को शुभकामनायें देता हूं।’सहवाग ने अपने ट्वीट में इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उन्होंने टीम का साथ क्यों छोड़ा है। पिछले सीजन उनके और टीम की मालकिन प्रिटी जिंटा के बीच मतभेद की खबरें मीडिया की सुर्खियां का हिस्सा बनी थीं। उसी वक्त ऐसे कयास लगने लगे थे कि सहवाग आगे टीम के साथ नहीं जुड़े रहेंगे। ‘आईपीएल’ 11 के खत्म होने के 6 महीने बाद नए सीजन की सुगबुगाहट शुरू होते ही नजफगढ़ के नवाब ने टीम से अलग होने का ऐलान कर दिया । न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन को आॅस्ट्रेलिया के ब्रेड हाज की जगह इस हफ्ते के शुरू में दो साल का अनुबंध दिया गया था जिसके बाद किंग्स इलेवन में सहवाग का भविष्य अस्पष्ट हो गया था।
सहवाग ने तोड़ा किंग्स इलेवन पंजाब से नाता, ट्वीट कर बोले- सभी अच्छी चीजों का अंत होना चाहिए और पंजाब से मेरा जुड़ाव समाप्त हो गया
Loading...