फर्रुखाबाद / लखनऊ : बीते रविवार को दि फर्रुखाबाद डिस्ट्रिक कोआपरेटिव फतेहगढ़ में आयोजित सामान्य निकाय की वार्षिक साधारण सभा की बैठक सम्पन्न हुई। भाजपा नेताओं ने बैंक की बैठक न होने देने के लिए आये हुए प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों से जमकर मारपीट की , कई सदस्य व् पदाधिकारी बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस ने सत्तापक्ष के दबाब में पीड़ित पक्ष के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। रविवार को सहकारी बैंक के बाहर भाजपाइयों द्वारा जमकर वाद – विवाद के बाद मारपीट कर अध्यक्ष के कार्यालय में तोड़फोड़ की गयी। एवं साथ ही अध्यक्ष की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गयी । तहरीर बैंक की अध्यक्ष मनोरमा यादव की तरफ से दी गयी। जिसके बाद पुलिस ने बैक अध्यक्ष मनोरमा यादव की तरफ से दी गयी तहरीर में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री विमल कटियार, वीरेंद्र कठेरिया और लगभग 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147,323,427,352 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
वहीं दूसरी तरफ से सत्ता के दबाब में भाजपा नेता वीरेंद्र कठेरिया की तरफ से दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में बैंक के डायरेक्टर दिगम्बर सिंह यादव पुत्र जगत सिंह निवासी इंदरगढ़ कन्नौज व दिग्विजय पुत्र दिगम्बर व अभिषेक सिंह यादव पुत्र ओमकार निवासी न्यामतपुर मऊदरवाजा [ उपरोक्त दोनों ही घटना में घायल हैं ]आदि तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ 147,323,504,506 व 352 के साथ ही एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। मामले की विवेचना सीओ सिटी रामलखन सरोज को दी गयी है। सीओ सिटी ने बताया कि अभी उन्हें विवेचना नही मिली है। विवेचना मिलने पर जाँच की जायेगी। अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि मा. मंत्री सहकारिता की सलाह पर उपरोक्त बार्षिक बैठक बुलाई गयी थी जो कोरम पूर्ण होने से बैठक शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुई , लगभग 600 से ज्यादा प्रतिनिधि उपस्थित थे लगभग 150 के आसपास प्रतिनिधियों हस्ताक्षर हो चुके थे और शेष प्रतिनिधियों ने हाथ उठाकर अपनी सहमति प्रदान की . शान्तिपूर्ण बैठक की उपरोक्त जानकारी जब भाजपाइयों को हुई तो उन्होंने बैठक में खलल डालने के उद्देश्य से ऐसा कृत्य किया।