एक्ट्रेस मोनालिसा अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। वह आए दिन सोशल साइट पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिन्हें फैंस भी काफी पसंद करते हैं। हालांकि इस बार वह अपनी तस्वीर शेयर कर लोगों के निशाने पर आ गई हैं। दरअसल, कुछ दिन पहले ही मोनालिसा के ससुर का देहांत हुआ था। वहीं गुरुवार को मोनालिसा के ससुर कन्हैया सिंह की तेरहवीं रखी गई। तेरहवीं के बाद मोनालिसा के ससुर और विक्रांत सिंह के पिता कन्हैया सिंह के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया। इस शोकसभा के दौरान की कुछ पिक्चर्स मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में चारों तरफ गम का माहौल है और मोनालिसा स्माइल देती हुई तस्वीरें खिंचवाती नजर आ रही हैं।
मोनालिसा की इस दुखद घड़ी की फोटोज सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। इन तस्वीरों को देखने के बाद यूजर्स का कहना है कि मोनालिसा का ये तरीका उनकी सभ्यता दिखाता है। जिस तरह से वो तेरहवीं में हंस रही हैं उन्हें शर्म आनी चाहिए। एक यूजर ने लिखा-ये बहुत बढ़िया तरीका है दुख जताने का, कम से कम यहां तो पोज मत दो..। दूसरे यूजर ने लिखा-ये तो हद ही हो गई तेरहवीं को भी नहीं छोड़ा। इन्हें यहां भी हंसी आ रही है। बता दें कि 28 जुलाई को मोनालिसा के ससुर जी का निधन हो गया था, जो लंबे समय से कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे थे।काम की बात करें तो मोनालिसा इन दिनों स्टार प्लस के सीरियल नजर में नजर आ रही हैं। इस सीरियल में वह एक डायन का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा मोना साल 2010 में रियालिटी शो बिग बाॅस में नजर आईं तीं। इसी शो में उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्रांत से शादी रचाई थी। मोना कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।