लखीमपुर-खीरी। थाना फरधान क्षेत्र के अन्तर्गत पड़री गांव में अपनी ससुराल में एक युवक ने पेड़ से लटककर जान दे दी। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। वहीं मृतक के परिजनों ने ससुरालवालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार, मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र के खूंटी खुर्द निवासी राम बहादुर के लड़के जोगेंद्र की ससुराल पड़री गांव थाना फरधान में है। बताते है कि बीते दिवस मृतक जोगेन्द्र (28) अपनी ससुराल पडरी आया था। वहीं किसी बात को लेकर आपस में पत्नी रिंकी देवी को विदा को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों से विवाद होने की बात की जा रही है, जिसके चलते सुबह गांव वाले शौच क्रिया के लिए गए थे।
वहीं गांव से बाहर पेड़ से लटकते हुए शव को देखकर लोगों ने घर वालों को सूचना दी। घटना की सूचना पर फरधान थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के जिला मुख्यालय भेज दिया। इस घटना के बारे मे प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना की सूचना पर हमराहियों के साथ मौके पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।