सलमान खान अभिनीत फिल्म भारत 5 जून को रिलीज के लिए तैयार है। लेकिन उससे पहले, फिल्म के गीत तुरपेया का बीटीएस वीडियो जारी किया गया है जिसमें माल्टा में की गयी मस्ती और प्रैंक की झलक साझा की गई है। तुरपेया की मेकिंग सलमान खान द्वारा उनके सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया गया है। अभिनेता ने यह वीडियो साझा की-सलमान खान इस वीडियो में, गाने की शूटिंग के लिए तैयार अपने ही अंदाज में चार चांद लगाते हुए नजर आ रहे है। निर्देशक ने सुनील ग्रोवर की कुछ अनदेखी फुटेज साझा की है जिसमें अभिनेता दिल खोल कर नाचते हुए नजर आ रहे है।फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ, तब्बू, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे। फिल्म भारत में छह दशकों तक फैले एक व्यक्ति का सफर दिखाया जाएगा इसलिए, सलमान खान अपने इस सफरनामा के दौरान छह अलग-अलग लुक में नजर आएंगे। टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत फिल्म भारत का निर्माण अतुल अग्निहोत्री, अलवीरा अग्निहोत्री, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार ने रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले किया है. यह फिल्म एक आगामी भारतीय हिंदी भाषा की ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा फिल्म है जो अली अब्बास जफर द्वारा लिखित और निर्देशित है।
सलमान खान के गीत तुरपेया के बीटीएस वीडियो में देखिए सुनील ग्रोवर की मजेदार फुटेज
Loading...