पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान इन दिनों लाइमलाइट से दूर थे, लेकिन एक बार फिर से वह चर्चा में आ गए। दरअसल, फवाद जल्द ही पाकिस्तानी फिल्म श्द लीजेंड ऑफ मौला जट्टश् में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का ट्रेलर शाहरुख खान की फिल्म जीरो के रिलीज वाले दिन ही जारी हुआ। फिल्म की बात करें तो श्द लीजेंड ऑफ मौला जट्टश् एक एपिक एक्शन ड्रामा फिल्म है।
फिल्म में फवादमौला जट्ट के किरदार में हैं और हमजा अली अब्बासी नूरी जट्ट की भूमिका में हैं। फिल्म रईस में काम कर चुकीं माहिरा खान मौला जट्ट में मुख्खो जट्टी के किरदार में दिखेंगी। फवाद और माहिरा ने एक साथ पाकिस्तानी शो हमसफर में काम किया था। फिल्म का निर्देशन बिलाल लशहरी ने किया है। फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है।
खास बात यह भी है कि ईद पर ही सलमान खघन की फिल्म भारत भी रिलीज होने वाली है। अब इन दोनों फिल्मों में भिड़त देखने को मिलेगी। अब देखना है कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाती है। फवाद और माहिरा ने एक साथ पाकिस्तानी शो हमसफर में काम किया था। फिल्म का निर्देशन बिलाल लशहरी ने किया है। फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है।