ब्रेकिंग:

सलमान और कबीर करते हैं एक-दूसरे का सम्मान

न्यूयॉर्क | सुपरस्टार सलमान खान के साथ तीन फिल्मों में काम कर चुके फिल्मकार कबीर खान का कहना है कि वे दोनों एक-दूसरे के काम का सम्मान करते हैं। कबीर, सलमान के साथ ‘एक था टाइगर’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘ट्यूबलाइट’ में काम कर चुके हैं। हाल ही में रिलीज हुई ‘ट्यूबलाइट’ भले ही बॉक्स-ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर पाई, लेकिन इससे दोनों की आपसी समझ और रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ा।

उन्होंने कहा, “हम दोनों एक-दूसरे के काम का सम्मान करते हैं।”

उन्होंने कहा, “उन्हें मुझे कुछ खास नजर आता है और उन्हें लगता है कि मैं किसी भी किरदार को और बेहतर रूप दे सकता हूं और मैं उन्हें एक ऐसे कलाकार के रूप में देखता हूं जो किसी भी किरदार को बेहद खास ढंग से निभा सकते हैं। इसलिए हम दोनों के बीच एक दूसरे के लिए सम्मान है।”

कबीर ने कहा, “इसलिए, जब हम दोनों साथ काम करते हैं तो हम कुछ नया पेश करने की कोशिश करते हैं।”
Loading...

Check Also

इतिहास रचते हुए बंगाली फिल्म बोहुरुपी 18 अक्टूबर से देशभर में रिलीज हो रही है

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : शिबोप्रसाद मुखर्जी और नंदिता रॉय द्वारा निर्देशित फिल्म बोहरूपी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com