ब्रेकिंग:

सर्वाधिक वीरता पुरस्कार जीतने पर अमित शाह ने की जम्मू-कश्मीर पुलिस की सराहना

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस की वीरता और प्रतिबद्धता के लिए उसकी सराहना की और कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर घोषित वीरता पुरस्कारों में से उसे सबसे अधिक 115 पुरस्कार मिलना उसके समर्पण को परिलक्षित करता है। जम्मू-कश्मीर पुलिस पिछले तीन दशक से अधिक समय से संवेदनशील केंद्र शासित प्रदेश में पाकिस्तान-प्रायोजित आतंकवाद से लड़ने में अग्रणी है।

अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई की अगुआ रही है। यह पूरे देश के लिए बहुत गर्व की बात है कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने आज गणतंत्र दिवस पर वीरता पुरस्कारों में से सर्वाधिक 115 पुरस्कार जीते हैं।

यह उनकी (जवानों की) वीरता और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर वह उनकी बहादुरी को सलाम करते हैं। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार हमारे बहादुर पुलिसकर्मियों की पहचान करने और उनका सम्मान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com