लखनऊ। अभी तक सर्दी में गर्मी का अहसास करा रहे मौसम ने सूर्य के उत्तरायण होते ही एक बार फिर यू टर्न ले लिया है। सुबह से तेज हुई बर्फीली हवाओं ने सीजन में पहली बार ठंड भरपूर आभास कराया है। दिन के तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आज न्यूनतम तापमान में और गिरावट की संभावना है। उनका कहना है कि वेस्टर्न डिस्टव्रेस के एप्रोच और राजस्थान के ऊपर बने सकरुलेशन के पूर्वी उप्र में शिफ्ट होने 21 जनवरी की रात से मौसम में फिर खलल पड़ सकती है। 22, 23 और 24 जनवरी को बारिश के आसार हैं। 24 जनवरी को 10 मिमी तक बरसात हो सकती है। उधर 24 घंटे तक पहले तक गर्माहट बिखेर रहे मौसम में सर्द हवाओं ने बुधवार को ठंड घोल दी। धूप के असर से अपराह्न तक उत्तर-पश्चिम हवाएं कम हावी हुई लेकिन शाम होते ही गलन बढ़ गई और सबकी जुबान पर ठंड र्चचा में आ गई।
रात और सर्द हो गई। अधिकतम पा 3 डिग्री सेल्सियस लुढ़कर जनवरी में पहली बार 20.6 तक पहुंचा। वहीं न्यूनतम भी थोड़ा नीचे आकर 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विज्ञानीयों का कहना है कि नार्थ वेस्टर्नली हवा के चलते सर्दी बढ़ी है। लेकिन बुधवार की रात से हवा चेंज हो गई। ऐसे में 17 जनवरी से पारे में फिर बढ़ोत्तरी हो सकती है। 17, 18 व 19 जनवरी को हल्का कोहरा पड़ सकता है। 19 जनवरी से फिर हवा बदलेगी। और कश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विछोभ के एप्रोच करने सलूशन के पूर्वी ऊप्र में शिफ्ट होने से 21 जनवरी की रात मौसम फिर करवट बदल सकता है। 23-24 जनवरी को बारिश की संभावना है। 24 जनवरी को थोड़ी तेज बरसात की संभावना है।