अशाेक यादव, लखनऊ। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इन दिनों सौगातों की बौछार कर रहे हैं। अखिलेश यादव किसी भी सूरत में चुनाव में अपना परचम लहराने के लिए अपनी पूरा ताकत और हर कोशिश कर रहे हैं।
आज यूपी चुनाव की डेट का ऐलान होने से पहले ही अखिलेश ने सरकार बनने पर मुफ्त लैपटॉप देने की घोषणा कर दी। इतना ही नहीं अखिलेश ने कहा कि गरीब मेधावी बच्चों को विदेश में पढ़ाई के लिए फंड समेत हर मुमकिन मदद दी जाएगी। बता दें, अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर जमकर तंज कसा। अखिलेश ने कहा की हमारे खिलाफ झूठा प्रचार करने वाले बीजेपी आईटी सेल के लोगों पर सरकार बनने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
फिलहाल हम लोग इनपर एफआइआर कराएंगे। दरअसल, सपा इन दिनों हाईफाई प्रचार अभियान के बीच बूथ मैनेजमेंट पर सबसे ज्यादा जोर दे रही है। उसकी नजर 52.80 लाख नए वोटरों पर है। इनको लुभाने के लिए पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने अपने संगठन को पूरी तरह लगा दिया है। इनमें ज्यादातर युवा वोटर हैं।