ब्रेकिंग:

सरकार ने जीएसटी राजस्व बेहतर बनाने के सुझावों के लिए गठित की समिति

ई दिल्ली : सरकार ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का संग्रह तथा इसके प्रशासन को दुरुस्त करने के उपायों का सुझाव देने के लिए अधिकारियों की एक समिति गठित की है। एक आधिकारिक आदेश में कहा गया, ‘‘समिति विस्तृत सुधारों पर विचार करेगी ताकि सुझावों की व्यापक सूची उभर कर आ सके। समिति के गठन की शर्तों में दुरुपयोग रोकने के उपायों तथा स्वैच्छिक अनुपालन में सुधार के कदमों समेत जीएसटी में संरचनात्मक बदलावों के बारे में सुझाव देना है। समिति को कर आधार बढ़ाने के उपायों के बारे में भी सुझाव देने की जिम्मेदारी दी गई है। आदेश में कहा गया कि कानून में नीतिगत उपायों तथा संबंधित बदलावों की जरूरत है। आंकड़ों के बेहतर विश्लेषण तथा बेहतर प्रशासनिक समन्वय के जरिये अनुपालन की बेहतर निगरानी तथा अपवंचना रोधी उपायों का सुझाव देना भी गठन की शर्तों में शामिल है।  आदेश में कहा गया, ‘‘समिति 15 दिनों के भीतर जीएसटी सचिवालय में पहली रिपोर्ट सौंप देगी।  ‘‘समिति विस्तृत सुधारों पर विचार करेगी ताकि सुझावों की व्यापक सूची उभर कर आ सके। समिति के गठन की शर्तों में दुरुपयोग रोकने के उपायों तथा स्वैच्छिक अनुपालन में सुधार के कदमों समेत जीएसटी में संरचनात्मक बदलावों के बारे में सुझाव देना है। समिति को कर आधार बढ़ाने के उपायों के बारे में भी सुझाव देने की जिम्मेदारी दी गई है।

Loading...

Check Also

नरसापुर-बनारस-नरसापुर कुम्भ मेला साप्ताहिक विशेष गाड़ी नरसापुर से 26 जनवरी एवं 02 फरवरी एवं बनारस से 27 जनवरी एवं 03 फरवरी को 02 फेरों के लिये चलेगी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com