अशाेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को समाजवादी विजय रथ यात्रा के छठवें चरण का आगाज़ करने के लिए जौनपुर पहुंचने पर कहा कि सरकार ने किसानो का अपमान किया है।
अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक यहां पहुंचने पर सपा अध्यक्ष ने संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुये कहा कि भाजपा ने अपने वादे पूरे नहीं किये है, ना तो किसानों की आय दोगुनी हुई और ना ही महंगाई काबू में आई। उन्होंने कहा कि जब कमाई ही नहीं बची तो बचत कैसे होगी।
अखिलेश ने उत्तर प्रदेश में पुलिस हिरासत में लोगो की मौत का मुद्दा भी उठाते हुये कहा कि राज्य में कानून का राज नहीं है। उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव के बाद अब उत्तर प्रदेश में बदलाव होने जा रहा है। बता दें कि आज से अखिलेश पार्टी की विजय रथ यात्रा के छठवें चरण की अगुवाई करेंगे। अखिलेश दो दिन तक जौनपुर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में दौरें पर रहेंगे। इस बीच वह विभिन्न स्थानों पर जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।