राहुल यादव, लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने भाजपा सरकार द्वारा डीएपी के दामो में एक साथ 300 रुपये प्रति बैग की गई वृद्धि को किसानों पर अत्याचार बताते हुए डीएपी के बढ़े दाम तत्काल वापस लेनें की मांग की है । दुबे ने आज लखनऊ में भाजपा को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि सरकार किसानों को गुलाम बनानें पर आमादा है क्योंकि पहले से महंगाई की मार झेल रहे किसानों को महंगाई की मार से बचाने की बजाय सरकार ने डीएपी के दामों में भारी वृद्धि करके किसानों की कमर तोड़ कर रख दी।उन्होंने कहा कि देश का किसान पेट्रोल डीजल रसोईं गैस बिजली के बढ़े दाम तथा फसलों का उचित मूल्य न मिलने के कारण पहले से परेशान है ऐसे में सरकार ने महंगाई पर ध्यान देने की बजाय किसानों को तबाह और बर्बाद करने वाले तीन कृषि कानूनों को लागू कर दिये और अब डीएपी का दाम 1200 रुपये से बढ़ा कर1500 रुपये कर दिया । दुबे ने कहा कि देश मे लगातार महंगाई बढ़ रही है लेकिन सरकार किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य देनें मे पूरी तरह फेल रही है पिछले 4 वर्षों में गन्ने के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई और न ही लागत का डेढ़ गुना देनें पर विचार किया गया ।उन्होंने सरकार से किसानों का शोषण बैंड कर डी ए पी के साथ साथ पेट्रोल डीजल रसोईं गैस व बिजली के बढ़े दामों को तत्काल वापस लेने की मांग की है ।
सरकार किसानों को गुलाम बनानें पर आमादा: अनिल दुबे
Loading...