राहुल यादव, लखनऊ । राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डा. मसूद अहमद ने सुरसा के मुँह की तरह बढ़ रही अप्रत्याशित एवं अकल्पनीय मँहगाई पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि आज बाजार में घरेलू तथा रोजमर्रा प्रयोग में आने वाली वस्तुओं की कीमतें 20 प्रतिशत से 70 प्रतिशत तक मँहगी हो गई हैं जिनमें मुख्य रूप से दालों और सब्जियों के अतिरिक्त फलों के मूल्यों में लगातार वृद्धि से आम घरेलू बजट पर तीन से पाँच हजार रुपये प्रतिमाह तक बिगड़ गया है।उन्होंने कहा कि इसका मुख्य कारण केन्द्र और प्रदेश सरकारों का पूँजीपतियों के प्रति प्रेम है। डा. अहमद ने कहा कि सरकार ने पेट्रोलियम कम्पनियों को आम जनता की जेब पर लूट करने की खुली छूट दे रखी है क्योंकि इन्हीं पूँजीपतियों के माध्यम से आम जनता की गाढी़ कमाई टैक्स के रूप में सरकारें वसूल कर रही हैं।हैरान करने की बात यह है कि पेट्रोल की वास्तविक कीमत लगभग 35 रु. प्रति लीटर है जो कि केन्द्र और प्रदेश सरकारों के लगभग 70 रु. टैक्स जोड़कर लगभग 100 रु. प्रति लीटर लोगों को मिलता है।यही हाल डीजल तथा अन्य पेट्रोलियम पदार्थों का है।माल भाडे़ की अप्रत्याशित वृद्धि डीजल के कारण होती है।यदि सरकार पेट्रोलियम पदार्थों को जी. एस. टी. के दायरे में करके नियंत्रण अपने हाथ में ले ले तो निश्चित ही आम जनता राहत महसूस करेगी।मीडिया में तैरती खबरों से पता चला कि केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री कहते हैं कि इसी कमाई से गरीबों के कल्याण की योजनाओं का संचालन होता है।उन्होंने कहा कि यदि ऐसा है तो फिर अरबों रुपये की छिपी हुई लूट करके सरकारें उसका थोड़ा हिस्सा गरीब कल्याण के नाम पर खर्च देती हैं।प्रदेश अध्यक्ष नेयह भी कहा कि ऐसी योजनाओं का नाम भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना या किसान सम्मान निधि न होकर ” जनता का धन जनता के नाम ” होना चाहिए। रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकारों का यह कारपोरेट घरानों के साथ प्रेम उजागर हो चुका है साथ ही उन्हीं पूँजीपतियों के साथ मिलकर आप और पूँजीपति दोनों ही जनता के पैसे की खुली लूट करते हैं।इसका सबसे अच्छा प्रमाण यह है कि महामारी के इस आपदा काल में आम आदमी भूखों मरने के लिए मजबूर है और प्रत्येक कारपोरेट घराने की पूँजी में वृद्धि हुई है पेट्रोलियम कम्पनियों की आय भी विगत वर्ष 2020-21 में लाखों करोड़ रुपये है।उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आगामी चुनाव में प्रदेश की जनता पूरा हिसाब करेगी तथा किसानों और मजदूरों के साथ साथ आम जनता की सरकार बनायेगी।ऐसा करके ही जन कल्याण और चौ. चरण सिंह के सपनों का भारत बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा।
सरकारों के पूँजीपतियों के प्रति प्रेम के कारण बिगड़ा घरेलू बजट: डा. मसूद अहमद
Loading...