सुल्तानपुर। लोकसभा चुनाव की आड़ में शहर की बेशकीमती जमीनों पर विनियमित क्षेत्र के जिम्मेदारो की सरपरस्ती में भूमाफियाओं का कब्जा अभियान जारी है। लोकसभा काउंटिंग में अफसरों की व्यस्तता देखते हुए भू माफिया सक्रिय हो गए है। ताजा मामले में जिला मुख्यालय से सटे लोले पुर ग्राम सभा के प्यारे पट्टी गांव में जलाशय पर अवैध कब्जे को लेकर भूमाफियाओ ने कब्जा अभियान शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने अल सुबह तालाब पर निर्माण होते देखा तो होश उड़ गये। कुछ ग्रामीणों ने एसडीएम सदर रामजी लाल को फोन पर अवगत कराया पर विनियमित क्षेत्र के बाबुओं व जेई की मिली भगत के कारण कोई कार्यवाही नही हुई। थक हार कर डीएम व कमिश्नर को पूरे प्रकरण से अवगत कराया गया। जिसपर आयुक्त ने मामले को संज्ञान लेते हुए डीएम डीपी गिरी को कार्यवाही के निर्देश जारी किए।
कमिश्नर के फोन के बाद जिलाधिकारी की नींद टूटी और मातहतों पर सख्ती की। फटकार के बाद मैनेज राजस्व टीम मौके की तरफ रवाना हुई उधर जानकारी मिलने से अवैध अतिक्रमण कारी मौके से फुर्र हो गए। अचानक कार्यवाही से भू माफियाओं में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार सभी अफसरों के व्हाट्सएप नम्बर पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। वही अन्य प्रकरण में शहर के सीताकुंड वार्ड के विनोवापुरी में नजूल जमीन पर अवैध निर्माण शुरू हो गया। जिसकी शिकायत मुहल्ले वालो ने सभासद डॉ संतोष सिंह से किया। जानकारी होने पर उन्होंने तत्काल एसडीएम सदर से प्रकरण को अवगत कराया। नतीजा यह रहा कि दिन का काम बन्द कर चुपके चुपके रात में निर्माण कार्य जारी है। अब अफसर करे भी तो क्या शहर के हर ओर अवैध निर्माण व अवैध कब्जे की शिकायतो पर मातहतों की मिलीभगत भारी दिखती है।