ब्रेकिंग:

सरकारी गौशाला में सात नंदी की मौत, जानिए क्या पूरा मामला

आगरा। उत्तर प्रदेश आगरा में सरकारी गौशाला में गायों के मरने का सिलसिला थम नहीं रहा है। हर रोज गौवंश की मौत के मामले सामने आ रहे हैं। सिकंदरा के बाईंपुर स्थित गौशाला में देखभाल के अभाव में इनकी मौत का ये सिलसिला जारी है। इसके बावजूद शासन-प्रशासन गहरी नींद में सो रहा है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों की फसलों को दृष्टिगत रखते हुए आवरा गोवंशों को गोशाला में रक्षित करने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए थे। इसके बाद जिला प्रशासन ने सिकंदरा के बाईंपुर में दो अस्थाई गौशालाएं बनाईं थीं, जिसमें एक सिर्फ गाय के लिये और दूसरी नंदियों के लिये है।

इनमें आवरा गौवंशों को रक्षित किया गया। तमाम समाज सेवियों ने भी गौशालाओं में दान के रूप में प्रशासन को भूसा, चारा के अलावा खाद्य सामग्री मुहैया कराई, ताकि गौवंशों को समय से चारा पानी मिलता रहे, लेकिन इसके बाद भी यहां गौवंश की हालत दयनीय है। बाईंपुर स्थित नंदी गौशाला में आज सुबह सात नंदियों की मौत हो गई। यहां 450 से अधिक नंदी हैं। यहां पर इनकी देखभाल के लिये एक चिकित्सक हैं और दो कर्मचारी हैं। सबसे बड़ी समस्या यहां की कर्मचारी न होना है।

गौरक्षक कौशल कुमार की मानें तो प्रचंड गर्मी और चारा, पानी के अभाव में हर रोज दो चार गौवंशों की दम तोड़ने की खबर आ रही हैं। आज सुबह भी यहां सात नंदियों की मौत हो गई। प्रशासन आंख बंद कर सो रहा है। जब इस मामले में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि ये सभी एक्सीडेंटर मामले थे। रोजाना एक दो ऐसे एक्सीडेंटल मामलों वाले नंदी की मौत हो जाती है। इसका कारण चारा या पानी नहीं है। एक्सीडेंटल केस में हमारे डॉक्टर इनको बचाने का प्रयास करते हैं, लेकिन कई नंदी को बचाने का प्रयास सफल नहीं हो पाता है।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com