‘पूरी दुनिया को लगा माइकल फेल्प्स ने असली शार्क के साथ रेस की है. लेकिन सच्चाई जानने के बाद खुद को ठगा-सा महसूस कर रही हूं.’ यह उस ट्विटर यूजर की प्रतिक्रिया है, जब उसे पता चला कि फेल्प्स ने मशीनी (नकली) शार्क के साथ रेस लगाई है. रेस की असलियत जानकर फेल्प्स के प्रशंसक उनसे काफी नाराज हो गए और ट्विटर पर अपने-अपने रिएक्शन शेयर किए.
शार्क ने फेल्प्स को दो सेंकड के अंतर से हराया
दरअसल, शार्क वीक पर डिस्कवरी चैनल ने रविवार को विशेष शो दिखाया. जिसमें महान तैराक माइकल फेल्प्स और शार्क के बीच रोमांचक रेस देखने को मिला. लेकिन बहामास के गर्म समुद्र के पानी में 100 मीटर स्वीमिंग रेस में 23 ओलंपिक गोल्ड मेडल जीत चुके अमेरिकी सितारे फेल्प्स हार जाते हैं. वह शार्क उन्हें दो सेंकड के अंतर से हरा देती है.
वह शार्क कंप्यूटर द्वारा विकसित की गई थी
तैराकी की इस रेस में पहले नंबर पर शार्क रही, जिसने 36.1 सेंकड में इसे पूरा किया. जबकि फेल्प्स को 38.1 सेंकड लग गए. लेकिन शो के दौरान टीवी पर लोगों ने जिस शार्क को देखा वह असली नहीं थी. यह शार्क कंप्यूटर द्वारा विकसित की गई थी. जिसके जरिए फेल्प्स और शार्क की स्पीड को जानने की कोशिश की गई. रेस की सच्चाई का पता चलने पर ट्विटर पर लोगों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली.