मुंबई। मुंबई में क्रूज पर चल रही ड्रग्स पार्टी के खुलासा होने के बाद से ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर निशाना साध रहे हैं। अब नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सरकारी नौकरी पाने के लिए फर्जी जाति प्रमाण पत्र का उपयोग किया है।
समीर वानखेड़े से विवाद के बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। नवाब मलिक ने कहा कि हमने किसी परिवार को बदनाम नहीं किया है। मैं धर्म के आधार पर किसी पर सवाल नहीं उठा रहा। मैंने जो बर्थ सर्टिफिकेट ट्वीट किया, वो असली है। उन्होंने कहा कि फर्जी दस्तावेज बनाकर कोई व्यक्ति शेड्यूल कास्ट के कोटे में अगर नौकरी हासिल करता है तो किसी गरीब का हक मारा जा रहा है तो इस लड़ाई को लेकर हमें आगे बढ़ना होगा।