अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी चुनाव की रणभेरी बजते ही विभिन्न राजनीतिक दलों ने एक दूसरे पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने सपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले लोग दंगा करते हैं। उन्होंने बीजेपी की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी में शामिल होने वाले लोग दंगाइयों को पकड़ते हैं।
इसके बाद अनुराग ठाकुर यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी के विधायक या तो जेल में हैं या जमानत पर, यही उनका असली खेल है। यह स्पष्ट है कि स्वच्छ चरित्र वाले लोग BJP में शामिल होते हैं। दंगाई जिनमें से कई हाथ खून से रंगे हुए हैं वो सब सपा में शामिल होते हैं।
बता दें कि इससे पहले भी अनुराग सपा पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं. हाल ही में उन्होंने उत्तर प्रदेश में पहले की सपा की सरकार पर माफियाराज और गुंडाराज को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कामकाज की सराहना की।
ठाकुर ने कहा था कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सरकार के पाचं साल का कार्यकाल उठाकर देखिए, एक तरफ गुंडाराज था, माफियाराज था तो वहीं दूसरी ओर एक के बाद एक दंगे होते थे, लेकिन पिछले 5 साल में योगी आदित्यनाथ की सरकार के कार्यकाल में दंगों का दूर दूर तक नामोनिशान नहीं है।