ब्रेकिंग:

जातिवाद और सांप्रदायिक उन्माद लोकतंत्र के लिए अभिशाप, यूपी को उजाड़ना बीजेपी का संकल्प : अखिलेश

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जातिवाद और सांप्रदायिक उन्माद लोकतंत्र के लिए अभिशाप है लेकिन बीजेपी जातिवादी राजनीति को सफलता के लिए आसान तरीका मानती है. उन्होंने कहा कि जहां समाज को बांटना और सद्भाव को बिगाड़ना बीजेपी की साजिश का हिस्सा है, वहीं विकास में अवरोध पैदा करना उनकी फितरत बन गई है. अखिलेश ने कहा कि ऐसा लगता है कि बीजेपी का संकल्प है कि उत्तर प्रदेश को उजाड़ कर ही दम लेंगे.

सपा मुखिया शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में मथुरा के समाजवादी नेता प्रदीप चौधरी, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुछ छात्र नेताओं के अतिरिक्त तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष समेत कई लोगों से मिले. जहां अखिलेश का अंगवस्त्रम पहनाकर स्वागत हुआ. इस मौके पर अखिलेश ने कहा कि मथुरा में सपा सरकार के कार्यों की नामपट्टिका को बीजेपी के इशारे पर हटाया जा रहा है. बीजेपी सरकार में शिलान्यास का शिलान्यास और उद्घाटन का उद्घाटन की नई परंपरा विकसित हुई है जो लोकतंत्र के लिए स्वस्थ तरीका नहीं है.

अखिलेश ने कहा कि उनसे मिले लोगों की आमतौर पर शिकायत है कि बीजेपी सरकार रागद्वेष से काम कर रही है. ऐसा लगता है कि बीजेपी का संकल्प है कि उत्तर प्रदेश को उजाड़कर ही दम लेंगे. समाज में नफरत को बढ़ावा देकर राजनीतिक स्वार्थ साधना की जा रही है जो अनैतिक है. प्रदेश की योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए अखिलेश ने कहा कि राज्य में कानून का राज नहीं रह गया है. सबसे बड़ा संकट निर्दोषों के सामने है. उन्होंने कहा कि कई कार्यकर्ताओं ने शिकायत की कि उन पर बीजेपी नेताओं के इशारे पर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं. समय आने पर ऐसे अधिकारी बच नहीं पाएंगे.

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com