ब्रेकिंग:

समस्याओं का ध्यान रखते हुए जनहित में तत्काल की जाए आवश्यक कार्यवाही: राम गोविंद चौधरी

  
राहुल यादव, लखनऊ। जनपद बलिया में पुनः तीसरी बार घाघरा नदी में भयंकर बाढ़ आयी है और भीषण कटान भी हो रहा है । जिससे किसानों की अधिकतर फसलें नष्ट हो गयी है तथा कटान के कारण फसल युक्त जमीन भी नदी में समाहित हो गयी है । अब गॉव भी नदी के कटान से गिरने की कगार पर आ गये है ।नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ को गुरुवार को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि ब्लाक बासड़ीह में भोजछपरा , महाराजपुर ब्लाक रेवती में गोपालनगर , वशिष्ट नगर , मनियर में टिकुलिया , खादीपुर , नवका गॉव , ककरघटा , गोड़वली , एलासगढ़ कटान के मुहाने पर खड़े है गाँव कटने न पाये इसकी व्यवस्था कराने का कष्ट करें । जिन किसानों की जमीन नदी में विलिन हो गयी है व किसानों की फसलें नष्ट हो गयी है उन किसानों को किसी भी तरह का मुआवजा नहीं दिया गया । 

सपा नेता ने कहा कि पिछले तीन साल से बाढ़ तथा अतिवृष्टि के कारण सुरहाताल , दहताल मुडियारी , दहताल हालपुर से लेकर जय नगर तक व दहताल रेवती में अधिक जल हो जाने के कारण फसले नष्ट हो गयी है व रवि की बुआई भी प्रभावित हो गयी है विधान सभा के हर सत्र में पिछले तीन साल से मैने अपनों की इस समस्याओं को सदन में उठाता आ रहा हॅू तथा आपकी उपस्थिति में मुआवजें की मांग करता रहा , किन्तु खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि किसानों को अभी तक एक रूपया भी मुआवजा नहीं मिल पाया है। 

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com