ब्रेकिंग:

सख्त निर्देश! समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी समस्त कार्य समयान्तर्गत गुणवत्तापरक ढंग से करवाया जाना सुनिश्चित करे: नगर आयुक्त शिवशरणपपा जी0एन0

राहुल यादव, कानपुर नगर। अब शहर के सभी जोनल अधिकारी, जोनल अभियंता एवं जोनल स्वच्छता अधिकारी प्रतिदिन प्रातः 07.00 बजे अपने-अपने जोन क्षेत्र में पर्यवेक्षणीय निरीक्षण करते हुए समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों की समय से उपस्थिति एवं निर्धारित अवधि तक कार्य सम्पादित करवाते हुए समस्त कार्य समयान्तर्गत गुणवत्तापरक ढंग से नियमित रूप से करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे।
नगर आयुक्त शिवशरणपपा जी0एन0 द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त किये जाने के सम्बन्ध में आदेशित किया है कि जनसमस्याओं का जनहित में त्वरित निस्तारण कराये जाने की दृष्टि से आदेशित किया जाता है कि सभी जोनल अधिकारी, जोनल अभियंता एवं जोनल स्वच्छता अधिकारी प्रतिदिन प्रातः 07.00 बजे अपने-अपने जोन क्षेत्र में पर्यवेक्षणीय निरीक्षण करते हुए समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों की समय से उपस्थिति एवं निर्धारित अवधि तक कार्य सम्पादित करवाते हुए समस्त कार्य समयान्तर्गत गुणवत्तापरक ढंग से नियमित रूप से करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कमी पाये जाने अथवा सौंपे गये दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही अथवा शिथिलता पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी अथवा कर्मचारी के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। अधोहस्ताक्षरी द्वारा औचक निरीक्षण किये जाने के दौरान यदि कोई भी अधिकारी अनुपस्थित पाया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी, जिसके लिये वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।

Loading...

Check Also

कड़कड़ाती सर्दी में जरूरतमंद और गरीबों को राहुल वीर सिंह ने बंटवाये कंबल

गौरव सिंह, लखनऊ : कड़कड़ाती ठंड में लाचार, असहाय व गरीबों को बचाने के लिए …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com