अशाेक यादव, लखनऊ। विधानसभा में उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा कि सभी विधायकों के क्षेत्र में सड़कों व पुलों के आए प्रस्ताव पूरे कराए जाएंगे। किसी सदस्य को कोई शिकायत का मौका नहीं मिलेगा। जितनी उनकी अपेक्षा होगी, उससे ज्यादा का काम लोक निर्माण विभाग करा कर देगा।
केशव मौर्य गुरुवार को सदन में जब आए तो सत्ता पक्ष व विपक्ष के सदस्यों ने मेजे थपथपाकर हर्ष ध्वनि की। सदस्यों ने जब अपने अपने क्षेत्र में सड़क देने की मांग की तो उन्होंने कहा कि चाहे 10 किमी हो या 20 किमी, जिसका जो भी प्रस्ताव आएगा उसको पूरा कराया जाएगा। सड़क ही नहीं, पुल, पुलिया, आरओबी संबंध में भी प्रस्ताव सदस्य भेज दें।
उन्होंने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में उनके विभाग द्वारा कराए गए कामों का ब्यौरा तैयार करवाया है। गत वर्ष सदन में प्रत्येक विधायक के क्षेत्र में 10-10 करोड़ की सड़कों के निर्माण की घोषणा की थी लेकिन कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां सौ-सौ करोड़ के काम कराए गए हैं।
इससे पहले कांग्रेस की आराधना मिश्रा ने हर विधानसभा क्षेत्र में 200 हैंडपंप व दस दस किमी सड़क देने की मांग की। उन्होंने विधायकों का महंगाई भत्ता बढ़ाने की भी मांग रखी। संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सरकार ने पेयजल योजना के तहत शहरी क्षेत्रों के लिए 2000 करोड़ तथा 15 हजार करोड़ ग्रामीण क्षेत्रों में नल से जल योजना के लिए रखे गए हैं। अब हैंडपंप की जरूरत नहीं पड़ेगी सबको नल से पानी मिलेगा।
नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी ने विधानसभा के सुरक्षा कर्मियों के काडर को बनाए रखने व पुलिस में शामिल न करने की मांग रखी। इसी के साथ उन्होंने विधानसभा सचिवालय के संविदा कर्मियों को न हटाने की भी बात रखी।