Breaking News

सभी लोग निडर होकर अधिक से अधिक मताधिकार का प्रयोग करें: जिलाधिकारी

हरदोई। जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल एवं शान्ति पूर्ण कराने एवं आम जनमानस में जिला व पुलिस प्रशासन में विश्वास जगाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी पुलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने भारी पुलिस बल के साथ विगत  सायं नुमाईश चौराहे से बड़ा चौराहा, सिनेमा चौराहा, सोल्जर वोर्ड चौराहा से फिर नुमाई चौराहा, डीएम चौराहा, जेल रोड व कोयल बाग तक पैदल फ्लैग मार्च किया तथा लोगों से कहा कि जिला एवं पुलिस प्रशासन उनके साथ है इसलिए सभी लोग निडर होकर अधिक से अधिक मताधिकार का प्रयोग करें।

मालूम रहे लोक सभा सामान्य निर्वाचन में जनपद में शतप्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा जहां कई अभियान चलाए गए वहीं अधिकारियों व कर्मचारियों को 29 अप्रैल को शतप्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलायी गई, जिलाधिकरी ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि सभी 29 अप्रैल को अपने एवं अपने परिवार के साथ मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और अपने पास-पड़ोस के लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होने कहा कि लोक तंत्र के इस महापर्व पर जनपद के समस्त मतदाता अपना कत्वर्य समझकर मतदान अवश्य जाये और अधिक से अधिक मतदान कर जनपद का मान बढ़ायें।

Loading...

Check Also

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय में विशाल योग कार्यक्रम संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज ...