लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में प्रादेशिक विकास सेवा संघ कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी गरीबों को आवास मिल रहे हैं। योगी ने कहा कि मुझे यह बताने में बड़ी प्रसन्नता हो रही है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वर्तमान सरकार ने प्रदेश में 11 लाख 53 हजार आवास ग्रामीण विकास विभाग में स्वीकृत किये और उसमें से लगभग साढ़े 8 लाख आवास ग्रामीण क्षेत्र में निर्माण के अंतिम चरण में है। शहरी इलाकों में भी ग्रामीणों के लिए आवास बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आम जन के जीवन स्तर को ऊपर उठाने और उनके जीवन में खुशहाली ला कर प्रदेश को समृद्धि की ओर अग्रसर करने में प्रादेशिक विकास सेवा संगठन बड़ी भूमिका हो सकती है। इस सम्मलेन के माध्यम से ग्रामीण अपने विचारों एवं अच्छे कार्यों को शासन के समक्ष रख सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा यूपी देश का आबादी के हिसाब से सबसे बड़ा प्रदेश है। 2 तिहाई आबादी ग्रामीण क्षेत्र में निवास करती है। 11,53000 आवास बनना इस असंभव कार्य को आप लोग पूरा करेंगे। अगर सभी टीम भावना से काम करे तो कोई भो गाँव विकास से दूर नही रहेगा, इसके लिए पहल करनी होगी। अच्छा करेंगे तो लोग याद करेंगे, बुरा करेगे तो लोग कहेंगे अच्छा हुआ चले गए। इसलिए अच्छा काम करना होगा। आजादी के बाद पहली बार 34 वनटांगिया गाँव को सुविधाएं हमारी सरकार ने द। इससे पहले न उनके पास रोड थी न बिजली थी कुछ नही था। क्यो नही मिली 70 साल से उनको सुविधाएं. इसके लिये भी आप लोगो को जवाब देह होना चाहिये। हमे लोगो के अंदर बचत की प्रवत्ति पैदा करनी चाहिए। अगर हम चाहे तो आम जन को अच्छे काम के लिए प्रोत्सहित कर सकते है। प्लास्टिक बेन के बाद ग्रामीण क्षेत्र को और आगे बढ़ाया जा सकता है से भी आप लोगो को आगे बढ़ा सकते है। मनरेगा में पहले पैसा आता था पैसा खर्च भी नही होता था शिकायते आती थीं नदियों को जीवित करने का काम भी हमने किया है। मृत पाया हो गई थी नदिया। मनरेगा के द्वारा कई नदिया जीवित हो गई है। मनरेगा के पैसे से सेल्टर का भी काम हुआ है। मनरेगा, आवास योजना, शौचालय योजना, आजीविका मिशन के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर नतीजे दिए जा सकते हैं। ग्राम्य विकास कैडर के लोगों को अपनी उपयोगिता दिखानी होगी। सिर्फ ट्रांसफर और पोस्टिंग में नहीं लगना चाहिए। तीन चैथाई से ज्यादा आबादी ग्रामीण पृष्टभूमि से जुड़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा ग्राम्य विकास विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का अच्छा काम किया है। आवास और शौचालय के लिए ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों ने निर्धारित लक्ष्य को हासिल किया। ग्रामीण क्षेत्रों में एक साल में साढ़े 8 लाख आवास एक रिकॉर्ड है। प्रादेशिक विकास सेवा संगठन के वार्षिक अधिवेशन में ग्राम्य विकास मंत्री डॉ महेंद्र सिंह बोले यूपी का सबसे अच्छा विभाग है ग्राम्य विकास विभाग। विकास शब्द जुड़ा है ग्राम्य विकास विभाग से। गरीबों की मदद करना हमारा लक्ष्य। ट्रांसफर में पारदर्शिता लाने का काम सबसे पहले मैंने किया।
सभी गरीबों को मिल रहा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ: मुख्यमंत्री
Loading...