लंदन: सबरीमाला स्थित अयप्पा मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के मुद्दे पर केरल में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद ब्रिटेन ने भारत की यात्रा कर रहे अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल अडवाइजरी जारी करते हुए आगाह किया है कि वे सतर्क रहें और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करें। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों की यात्रा को लेकर नियमित तौर पर परामर्श जारी करने वाले विदेशी एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय (एफसीओ) ने कहा कि केरल की यात्रा की योजना बना रहे ब्रिटिश नागरिकों को मीडिया में आने वाली खबरों पर नजर रखनी चाहिए। एफसीओ ने अपने परामर्श में कहा, सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के मुद्दे पर केरल में कस्बों एवं शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं।
पुलिस एवं प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों के मद्देनजर कुछ लोक सेवाएं बाधित हुई हैं। परामर्श के मुताबिक, यदि आप केरल में हैं या वहां की यात्रा करने वाले हैं तो आपको मीडिया में आने वाली खबरों पर करीबी नजर रखनी चाहिए, सतर्क रहना चाहिए और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करना चाहिए। एफसीओ के शेष यात्रा परामर्श में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ। इसमें भारत की यात्रा करने वालों से आग्रह किया गया है कि वे प्रदर्शनों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करें, स्थानीय मीडिया पर नजर रखें और कर्फ्यू संबंधी बंदिशों पर अमल करें।