लखनऊ। समाजवादी पार्टी से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाने वाले शिवपाल यादव ने उत्तर प्रदेश में पीस पार्टी व अपना दल के साथ गठबंधन कर लिया है। यूपी का छठा सबसे बड़ा राजनीतिक दल पीस पार्टी पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ थी, लेकिन अब शिवपाल यादव के साथ हाथ मिला लिया है। पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद अयूब और शिवपाल यादव गठबंधन का औपचारिक ऐलान मंगलवार प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए किया।
इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा जो कि सबसे निकम्मी सरकार है उसके खिलाफ डॉक्टर आयुब, तौकीर रजा खान, गोपाल राय, श्याम कुमार, सुरेंद्र सिंह, कृष्णा पटेल के साथ प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक अलायंस बनाया है। उन्होंने कहा कि ये मोर्चा सबसे कामयाब होगा भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए। गौरतलब है कि अभी तक उम्मीद जताई जा रही थी कि शिवपाल यादव कांग्रेस के साथ जा सकते हैं, लेकिन अब ये उम्मीद खत्म होती जा रही है। हालांकि शिवपाल यादव ने कहा था कि अगर कांग्रेस चाहे तो वो गठबंधन के लिए तैयार हैं। शिवपाल यादव ने कहा था कि कांग्रेस भी एक सेक्युलर पार्टी है और अगर वह बीजेपी को हराने के लिए हमसे संपर्क करती है तो हम उसका समर्थन करेंगे।