अशाेक यादव, लखनऊ। कोविड के बढ़ते मामलों के बीच चुनाव आयोग ने रैलियों पर रोक लगा दी है। वहीं शुक्रवार को सपा लखनऊ कार्यालय के बाहर लोगों का भारी भीड़ देखने को मिली। समाजवादी पार्टी ने इसे वर्चुअल रैली का नाम जरूर दिया था लेकिन रैली में सोशल डिस्टेंसिंग की साफ साफ धज्जियां उड़ाई गईं। इस मामले में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत सपा के खिलाफ ये कदम उठाया गया है। वहीं अब कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हुए मुकदमे के बाद स्वामी प्रसाद मौर्या का बयान आया है।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को गोरखपुर में मुख्यमंत्री हजारों लोगों के साथ खिचड़ी खा रहे थे, इसलिए पहले उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री ने हजारों लोगों के बीच खिचड़ी खाई, इसलिए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए।