अशाेक यादव, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एमआईएम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी को मंगलवार को सीधी चेतावनी दी। कानपुर में बीजेपी की बूथ लेवल मीटिंग को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने ओवैसी को समाजवादी पार्टी का एजेंट बताते हुए माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया।
योगी ने कहा कि मैं चाचा जान और अब्बा जान के अनुयायियों से कहूंगा कि अगर प्रदेश की भावनाओं को भड़काकर माहौल खराब करोगे तो सरकार सख्ती के साथ निपटना भी जानती है। हर व्यक्ति जानता है कि ओवैसी समाजवादी पार्टी के एजेंट बनकर प्रदेश में भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में 2017 के पहले हर तीसरे-चौथे दिन दंगे होते थे। कहा कि आज उस व्यक्ति को चेतावनी दूंगा जो यहां पर सीएए के नाम पर फिर से भावनाओं को भड़काने का काम कर रहा है। योगी ने कहा कि सावधान होकर सुन लें, अगर प्रदेश की भावनाओं को भड़काकर माहौल खराब करोगे तो सख्ती के साथ निपटना भी सरकार जानती है। सीएम योगी ने कहा कि अब माफियाओं की सरपरस्त नहीं माफियाओं की छाती पर बुलडोजर चलाने वाली सरकार है।