अशाेक यादव, लखनऊ। विधान सभा के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन विपक्षी दल सपा और कांग्रेस के विभिन्न मुद्दों को लेकर विधान सभा परिसर में जोरदार धरना प्रदर्शन के बाद विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने सभी दलों से सदन के सुचारु संचालन में सक्रिय सहयोग देने की अपील की है। विधान सभा परिसर में सपा और कांग्रेस के सदस्यों ने गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ को केन्द्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त किये जाने और महंगाई के मुद्दे पर धरना प्रदर्शन किया।
इस बीच विधान मंडल के दोनों सदनों की बैठक दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद दिन भर के लिये स्थगित हो गयी। तीन दिवसीय सत्र के दौरान अगले दो दिनों तक निर्धारित विधायी कार्य को पूरा करना है। इन दो दिनों में सत्ता पक्ष को चालू वित्त वर्ष के लिये अनुदान और आगामी वित्त वर्ष के लिये लेखनुदान की मांग पेश करने और पारित कराना अनिवार्य है। विपक्षी दलों के हंगामेदार रुख को देखते हुये दीक्षित ने सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के नेताओं से सदन की कार्यवाही को सुचारु बनाने में सहयोग करने की अपील की है।
विधान भवन में आयोजित सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सभी दलों के नेताओं ने दीक्षित को सदन की कार्रवाई के संचालन में सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस दौरान योगी ने कहा कि संसदीय व्यवस्था में संवाद और सकारात्मक चर्चा ही सभी पक्षों के मुद्दों का समाधान निकाला जा सकता है। उन्होंने सभी दलीय नेताओं के अब तक के सकारात्मक सहयोग का हवाला देते हुये कहा कि 17वीं विधान सभा के इस अंतिम सत्र में भी सभी दलों से सदन संचालन में सकारात्मक सक्रिय सहयोग अपेक्षित है।
बैठक में मौजूद कांग्रेस की नेता सदन आराधना मिश्रा ‘मोना’ और बहुजन समाज पार्टी के नेता सदन उमाशंकर सिंह सहित अन्य दलों के नेताओं ने सदन की कार्रवाई को व्यवस्थित ढंग से चलाने में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। हालांकि बैठक से गैरहाजिर रही सपा के सदस्यों ने विधानसभा परिसर और विधानसभा के बाहर टेनी मामले पर नारेबाजी की। उल्लेखनीय है कि हाल ही में इस मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने लखीमपुर की अदालत में टेनी के बेटे के खिलाफ दर्ज आरोप पत्र में कानूनी धाराओं को बदलकर गंभीर आपराधिक मामलों से जुड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया है।