ब्रेकिंग:

सनातन संस्था के वकील ने CM फड़नवीश को पत्र लिख कर की ATS की शिकायत

लखनऊ/मुंबई : सनातन संस्था के सदस्य के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ मिलने और उस मामले में उसकी गिरफ्तारी के बाद अब संस्था की ओर से महाराष्ट्र एटीएस पर ही आरोप लगा दिए गए हैं. इस मामले में सनातन संस्था के वकील संजीव पुनालेकर ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस को खत लिखकर ATS की शिकायत की है.

उन्होने सीएम को लिखे पत्र में आरोप लगाया है की हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को एटीएस परेशान कर रही है. उनका आरोप है कि महाराष्ट्र के पंढरपुर के नाते पुते गांव के प्रसाद देशपांडे और अतुलचंद्र कुलकर्णी को तो एटीएस ने तीन दिन से हिरासत में रखा हुआ है. इसके साथ ही वह मारपीट कर रही है.

एटीएस चीफ अतुलचंद्र कुलकर्णी पर भी उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, कुलकर्णी मामले की जांच पड़ताल सही तरीके से नहीं कर रहे हैं. इन्हीं बातों को लेकर उन्होंने सीएम को खत लिखा. उन्होंने खत लिखकर सीएम फडणवीस सें मुलाकात का भी वक्त मांगा. पुनालकर ने खत में लिखा है की एटीएस के तरफ से बिना कारण सनातन संस्था को परेशान किया जा रहा है. इसे रोका जाना चाहिए.

बताते चलें की एटीएस ने छापा मार कर सनातन संस्था के कार्यकर्ता के घर और दुकान से 8 जिन्दा बम और भारी मात्रा में देशी बम बनाने का सामान बरामद किया था.

 

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com