नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की पूर्व विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रैड हैडिन को अपना सहायक कोच नियुक्त किया है. सनराइजर्स ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी. हैडिन मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस के साथ काम करेंगे, जिन्हें इसी साल फ्रेंचाइजी ने अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है. आपको बता दें कि बेलिस टॉम मूडी का स्थान ले रहे हैं, जबकि हैडिन को साइमन हेल्मोट की जगह रखा गया है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रैड हैडिन को कोचिंग का अनुभव भी है. वह 2017 में ऑस्ट्रेलिया के फील्डिंग कोच रहे थे.
इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया-ए के कोच थे. इसके अलावा हैडिन बिग बैश लीग (Big Bash League) में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेल भी चुके हैं. हैडिन की कप्तानी में ही सिक्सर्स ने 2012 का खिताब जीता था. उस वक्त ट्रेवर बेलिस फ्रेंचाइजी के हेड कोच थे. ब्रैड हैडिन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3789 रन बनाए. उन्होंने 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. कोचिंग के क्षेत्र में ट्रेवर बेलिस और ब्रैड हैडिन की जोड़ी को बहुत अनुभवी माना जाता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सनराइसर्ज हैदराबाद ने इस जोड़ी को अपने कोचिंग स्टाफ की कमान दी है.