फर्रुखाबाद। बुधवार तड़के सदर विधायक के मकान के कुछ ही दूर तेज धमाका होने से दहशत फैल गयी। बम का धमाका इतना तेज था कि कई मकान छतिग्रस्त हो गये। मौके पर पुलिस पंहुच गयी। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है। मौके पर भीड़ लग गयी। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सेनापति में सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के आवास के कुछ दूरी पर नीलकंठेस्वर महादेव मन्दिर के पास बुधवार तड़के तेज धमाका हुआ। जिससे मोहल्ले के लोग दहशत में आ गये। धमाके से अवधेश अवस्थी पुत्र रामआसरे, हरिओम वर्मा पुत्र जवाहर लाल वर्मा, राजीव कुमार वर्मा पुत्र पुन्नी लाल, विनीत वर्मा पुत्र सतीश चन्द्र वर्मा का मकान चटक गया। इसके साथ ही धमाके में कांच लगने से अवधेश की भतीजी 6 वर्षीय भतीजी श्रेया पाण्डेय चुटहिल भी हो गयी। कई घरों की खिड़की के शीशे टूट गये। घटना की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़, प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र दुबे और चौकी इंचार्ज महेश कुमार आदि मौके पर पंहुचे। उन्होंने जाँच पड़ताल कर सीसीटीवी चेक किये। मौके पर भीड़ लग गयी। मोहल्ले की ही महिला मिथलेश पत्नी शिवस्वरूप मिश्रा ने पुलिस को बताया कि वह सुबह लगभग पांच बजे गंगा नहाने जा रही थी। तो कूड़े के ढेर में लाल झोला पड़ा था।पुलिस को मौके से एक जला हुआ झोला बरामद हुआ। माना जा रहा है कि विस्फोटक इसी झोले में रखा गया था। पुलिस ने झोला कब्जे में ले लिया। झोला कूड़े के ढेर में रखा गया था। एडीजी प्रेम प्रकाश ने बताया कि विस्फोट कम मारक क्षमता का था। जांच की जा रही है।
सदर विधायक के मोहल्ले में तेज धमाका, कई मकान छतिग्रस्त
Loading...