ब्रेकिंग:

सत्ता में रहते कांग्रेस ने नहीं की किसानों की चिंता : सिद्धार्थ नाथ सिंह

अशाेक यादव, लखनऊ। कांग्रेस महासचिव व यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी के फसल एमएसपी संबंधी बयान पर उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि…काश! कांग्रेस ने सत्ता में रहते किसानों की इतनी शिद्दत से चिंता की होती। प्रियंका के ट्वीट का जवाब देते हुये उन्होने कहा कि कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के ‘जय जवान, जय किसान’ नारे की भी लाज नहीं रखी।

अब इस प्रलाप को कोई मतलब नहीं। जनता समझ चुकी है कि किसानों के प्रति हाल के दिनों में उमड़ा आपका यह प्रेम मौसमी है।
उनके हित में आप जो जार-जार रोए जा रहीं हैं उस रुदन के आंसू घड़ियाली हैं। प्रियंका को सम्बोधित करते हुए सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि कुछ बोलने के पहले उन्हें इस साल के अब तक के मौसम में धान की कटाई का रकबा, भाजपा शासन में धान के खरीद और तय समय में भुगतान के रिकॉर्ड पढ़ लेना चाहिए था।

हालांकि उन्हें आंकड़े शायद याद नहीं, पर जनता को याद है। गौरतलब है कि प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा है कि उप्र के कई जिलों में किसान 900-1000 रू/क्विंटल का नुकसान उठाकर धान बेचने को मजबूर हैं, जोकि सरासर अन्याय है। एमएसपी किसानों का हक है। कांग्रेस पूरी मजबूती से इस हक के लिए लड़ेगी।

Loading...

Check Also

भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर : अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com