राजस्थान: राजस्थान के चिकसाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम हुए सड़क हादसे में फतेहपुर सीकरी के दाउदपुर निवासी दंपती और उनकी दो बेटियों की मौत हो गई। भरतपुर से बेटी को किताबें खरीदकर लौटते समय बाइक में वैन ने टक्कर मार दी थी। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत से घर में कोहराम मच गया। फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के गांव दाउदपुर राजस्थान की सीमा पर स्थित है। गांव से मात्र 20 मीटर दूरी पर भरतपुर-रूपवास-धौलपुर हाईवे है। बुधवार को दाउदपुर गांव निवासी किसान मुन्ना लाल शर्मा (40), उनकी पत्नी पुष्पा (35) अपनी बेटी 10वीं में पढ़ने वाली बेटी पल्लवी (14) को किताबें दिलाने के लिए बाइक से भरतपुर गए थे।
साथ में उनकी छोटी बेटी खुशी (3) भी थी। देर शाम किताबें खरीदने के बाद सभी लोग भरतपुर से लौट रहे थे। रास्ते में राजस्थान के चिकसाना थाना क्षेत्र के नगला ऊंचा के समीप तेज रफ्तार वैन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में मुन्ना लाल, पुष्पा, पल्लवी और खुशी चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में चारों लोगों की मौत की खबर आते ही गांव में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची चिकसाना पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया। देर रात शवों को गांव लाकर उनका अंतिम संस्कार किया गया। स्थानीय लोगों की मानें तो बाइक में टक्कर मारने वाले वैन सवार नशे में धुत थे। हादसे के बाद वैन समेत भाग निकले। पुलिस वैन सवारों की खोजबीन में जुटी है।