सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा का संदेश देने हेतु रविवार को महिलाओं ने बाइक रैली निकाली। सैकड़ों की संख्या में दोपहिया वाहन लेकर जुटी महिलाएं सड़क पर सुरक्षित वाहन चालने का संदेश देती नजर आईं। गोमतीनगर के जनेश्वर मिश्र पार्क से शुरू हुई बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर अपर परिवहन आयुक्त अनिक कुमार मिश्र ने रवाना किया।
करीब एक किलोमीटर लंबी बाइक रैली में करीब 200 महिलाओं ने हिस्सा लिया। ये रैली जनेश्वर मिश्र पार्क से निकलकर हुसडिया चौराह, दयाल पैराडाइज चौराहा, पत्रकारपुरम चौराहा होते हुए वापस जनेश्वर मिश्र पार्क पर समाप्त हुई। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को संबोधित करते हुए आयुक्त ने बाइक सवार को हेलमेट व कार सवार को सीटबेल्ट के प्रयोग के बारे में बताया।
इस दौरान आरटीओ (प्रशासन) रामफेर द्विवेदी, आरटीओ (प्रवर्तन) विदिशा सिंह ने लोगों से सड़क पर नियमों के प्रति जागरूक रहने की अपील की। इस अवसर पर एआरटीओ संजय तिवारी, सिद्धार्थ यादव, अमित रंजन राय, यात्रिकर अधिकारी आशुतोष उपाध्याय व रवि चंद्र त्यागी मौजूद थे।
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सोमवार को रोडवेज बस चलाने वाले ड्राइवरों को सड़क पर सुरक्षित चलने की सींख देंगे। इसके मद्देनजर आलमबाग बस टर्मिनल पर बस चालकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होंगे। जहां परिवहन विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे।