उरई/जालौन। शहर कोतवाली क्षेत्र में सड़क किनारे खून से लथपथ अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। इलाकाई लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। कोंच स्टैंड चौकी इंचार्ज नेआसपास क्षेत्र में शिनाख्त कराई, पर पहचान नहीं हो सकी। पुलिस का कहना है कि मामला सड़क हादसे का लग रहा है। वैसे पोस्टमार्टम के बाद ही सही वजह पता चलेगी। कोंच रोड स्थित ग्राम मड़ोरा के पास सुबह लगभग 35 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। वह बुरी तरह से खून से लथपथ था। सिर और चेहरे पर चोटों के निशान से लग रहा था कि जैसे किसी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मारी हो। शव की जानकारी होते ही मौके पर भीड़ लगने लगी लेकिन कोई नहीं बता पा रहा था कि मरने वाला कौन और कहां का रहने वाला है। सूचना पर पहुंचे कोंच बस स्टैंड चौकी इंचार्ज एसआई संजीव दीक्षित ने भी शव की शिनाख्त का प्रयास किया, पर कुछ हाथ नहीं लगा। युवक के शरीर पर सफेद रंग की टी शर्ट व नीले रंग की जींस थी। तलाशी लेने पर जेब से गुटखा व बीड़ी का बंडल भी मिला। हांलकि इलाके में युवक के साथ मारपीट किए जाने की भी चर्चा थी लेकिन पुलिस फिलहाल मामले को सड़क हादसा ही मान रही है। एसआई का कहना है कि सबसे पहले तो मृतक की शिनाख्त जरूरी है, इसके बाद पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।
सड़क किनारे खून से लथपथ मिला अज्ञात युवक का शव, मचा हड़कंप
Loading...