ब्रेकिंग:

सजा के ऐलान से पहले किले में तब्दील पूरा रोहतक

रोहतक: रेप के दोषी गुरमीत राम रहीम को सोमवार को सजा सुनाई जाएगी. इसको देखते हुए पूरे रोहतक को किले में तब्दील कर दिया है और सुरक्षाबलों को हालात के मुताबिक फैसला लेने की छूट दे दी गई है.रोहतक रेंज के आईजी नवदीप सिंह ने कहा है कि रोहतक के अंदर किसी भी डेरा समर्थक को इकट्ठा नहीं होने दिया जाएगा. रोहतक की ओर आने वाले सभी रास्तों की जांच की जा रही है. कई जगहों पर नाके लगा दिए गए हैं. इसके लिए केंद्र की ओर से अर्द्धसैनिक बलों की 28 कंपनियां दी गई हैं. उन्होंने कहा है कि हाईकोर्ट के आदेश पर रोहतक जेल में विशेष अदालत लगाई है ताकि पंचकूला जैसे हालात पैदा न हों. आईजी ने कहा है कि हम किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने देंगे. रोहतक में हर गाड़ी की तलाशी ली जा रही है.

 

सभी आने-जाने वालों से उसकी पहचान पूछी जा रही है. शहर के अदंर और बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं. धारा 144 लगी हुई है. जेल के दोनों तरफ़ 5 से 10 किलोमीटर के दायरे में किसी को जाने की इजाज़त नहीं है. जेल के आसपास बीएसएफ तैनात हैं. सोमवार को सज़ा सुनाए जाने के लिए खुद सीबीआई की विशेष अदालत के जज जगदीप सिंह रोहतक पहुंचेंगे.

Loading...

Check Also

जम्मू-कश्मीर का पहला विधानसभा का सत्र प्रारम्भ, आर्टिकल 370 हटाने के खिलाफ प्रस्ताव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जम्मू : छह साल में पहली बार बुलाई गई जम्मू-कश्मीर विधानसभा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com