ब्रेकिंग:

सऊदी अरब ने अपने नागरिकों को दी लेबनान न जाने की सलाह

दुबई : लेबनान में स्थित सऊदी अरब दूतावास ने यहां जारी हिंसा के बीच अपने 132 नागरिकों को सफलतापूर्वक वतन भेजा। दूतावास ने अपने नागरिकों को एडवाइजरी जारी करते हुए लेबनान की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। उल्लेखनीय है कि लेबनान के बेरुत सहित अन्य शहरों में गुरुवार को सरकार द्वारा ऑनलाइन कॉल्स के लिए टैक्स वसूलने के फैसले के खिलाफ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया जिसके कारण कई जगह प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हुई और हिंसा भड़क गयी। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) दूतावास ने लेबनान में जारी हिंसा के बीच अपने नागरिकों की सफल वतन वापसी के लिए मुख्यालय बनाया है। बेरूत में यूएई के उच्चायुक्त हमद सईद सुल्तान अल शम्सी ने इसकी जानकारी दी। शम्सी ट्वीट कर कहा, ‘‘उच्चायोग ने मुख्यालय स्थापित किया है जिसे राजनायिक सहायक द्वारा चलाया जा रहा है। यह लोग यूएई के विदेश मंत्रालय के संपर्क में है जिससे देश के नागरिक हिंसा के बीच सफलतापूर्वक अपने वतन वापस जा सकें। लेबनान में स्थित सऊदी अरब के दूतावास ने बताया कि अबतक 132 सऊदी नागरिक यहां से अपने वतन जा चुके हैं। इससे पहले गत शुक्रवार को खाड़ी देश के विदेश मंत्री ने अपने नागरिकों को यात्रा सलाह जारी करते हुए कहा कि नागरिक फिलहाल लेबनान की यात्रा करने से बचें और जो भी नागरिक इस वक्त वहां हैं वह भीड़भाड़ वाली जगह नहीं जाएं।

Loading...

Check Also

मोरक्को में मावाज़ीन फेस्टिवल में परफ़ॉर्म करने वाली पहली भारतीय कलाकार बनीं ज़हरा एस खान !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : मशहूर ब्रिटिश-भारतीय गायिका और अदाकारा ज़हरा एस खान, भारतीय संगीत …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com