लखनऊ, सआदतगंज के करीमगंज मे घनी बस्ती के बीच बने एक दो मजिला मकान की छत पर आज सुबह एक 18 वर्षीय युवती की जली हुई लाश मिलने की सूचना पर क्षेत्र मे हड़कम्प मच गया। मकान की छत पर जली हुई लश मिलने की सूचना पर सआदतगंज पुलिस मौके पर पहुॅची और मौका ए वारदात पर मिले साक्ष्यो को कब्जे मे लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती के परिजन उसकी मौत को आत्महत्या बता रहे है लेकिन परिस्थिया आनर किलिंग की तरफ इशारा कर रही थी पुलिस भी युवती की मौत को सदिग्ध मान रही है। इन्स्पेक्टर सआदतगंज का कहना है कि युवती ने आत्महत्या की है या फिर उसके साथ कोई घटना हुई है ये कहना अभी मुशकिल है मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्पष्ट होगी। इसके अलावा सआदतगंज मे ही काज बटन की दुकान मे एक 15 वर्षीय युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली आत्महत्या का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार लखनऊ के परितिष्ठित लामार्ट ब्याज कालेज मे इलेक्ट्रिशियन के पद पर तैनात रियाज अहमद अपनी पत्नी बहार जहंा पाॅच बेटियों सबीना, रूबीना, हसीना, रविना , शरीना तीन बेटे बब्लू, शफीक और अश्शू के साथ सआदतगंज थाना क्षेत्र के करीम गंज मे दो मजिला मकान मे रहते है। उनके दो बेटो की शादी हो चुकी है वो भी साथ मे ही रहते है। सोमवार की सुबह रियाज की बहु गुलनाज अपने मकान की छत पर कबूतरो को दाना देने गई तो उसके होश उड़ गए मकान की छत पर रियाज की 18 वर्षीय बेटी रवीना का जला हुआ शव पड़ा देख कर उसने शोर मचाया तो घर के सभी लोग मकान की छत पर पहुॅचे रवीना के जले हुए शरीर से केरोसीन आयल की दुर्गन्ध आ रही थी। मकान की छत पर रवीना की लाश मिलने की सूचना पूरे इलाके मे जंगल की आग की तरह फैली तो आसपास के सैकड़ो लोग घटना स्थल पर पहुॅच गए । सूचना पाकर सआदतगंज पुलिस मौके पर पहुॅची और घटना स्थल पर मिले साक्ष्यो को अपने कब्जे मे लेकर शव को पेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इन्स्पेक्टर सआदतगंज नीरज ओझा का कहना है कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है युवती के परिजन आत्महत्या बता रहे है लेकिन आत्महत्या का कोई कारण नही बता रहे है उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे मौत की वजह स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी क्यूकि रवीना का शव जला होने की वजह से उसके शरीर पर चोट का कोई जहिरा निशान भी नजर नही आया। हालाकि रवीना के परिजन उसकी मौत को आत्महत्या बता रहे है लेकिन आसपास रहने वालो को रवीना के परिजनो का बयान गले नही उतर रहा है रवीना की मौत के बाद उसके मोहल्ले मे जो चर्चाए चल रहे ही उससे भी उसकी मौत पर कई गम्भीर सवाल उठ रहे है हालाकि मोहल्ले के लोग कुछ भी खुल कर बोलने को तैयार नही हुए मामला कुछ भी हो पुलिस की जाॅच मे सच्चाई तो सामने आ ही जाएगी। इसके अलावा सआदतगंज थाना क्षेत्र मे ही कैम्प्वेल रोड के पास बृज नन्दन की दुकान मे काम करने वाले उनके 15 वर्षीय भतीजे आकाश तिवारी ने दुकान मे लगे पंखे की छत मे फासी लगा कर आत्महत्या कर ली । मृतक आकाश औरास उन्नाव का रहने वाला था और उसके पिता विपिन तिवारी गाॅव मे ही खेती करते है। आकाश अपने चाचा बृज नन्दन की दुकान मे दो महीने से काम करता था और दुकान मे ही सोता था पुलिस के अनुसार मृतक कल अपने घर गया था वहंा उसे किसी बात को लेकर उसके माता पिता ने डाटंा था समझा जा रहा है कि परिजनो की डांट से क्षुब्द होकर आकाश ने मौत को गले लगा लिया।
सआदतगंज मे मकान की छत पर मिली युवती की जली हुई लाश घर वालो ने कहा आत्महत्या
Loading...